What's app new Privacy policy Delay 15may

 

What's app ke यूजर्स पर भी नई पॉलिसी 15 मई से लागू होगी। कंपनी की ओर से बढ़ाई गई तारीख सभी यूजर्स पर लागू है। यानी जो पॉलिसी एग्री कर चुके हैं और जो एग्री करेंगे। 


15 मई से पहले आपके अकाउंट का डेटा कंपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम के साथ शेयर नहीं कर पाएगी। न ही डेटा बिजनेस यूजर्स के साथ शेयर किया जाएगा। यूजर का जो डेटा शेयर किया जाएगा उसमें लोकेशन, IP एड्रेस, टाइम जोन, फोन मॉडल, ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी लेवल, सिग्नल स्ट्रेन्थ, ब्राउजर, मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, लेंग्वेज, टाइम जोन और फोन का IMEI नंबर शामिल है।

4. वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करके इंस्टॉल किया जाए, तो पॉलिसी फिर से एग्री करना होगी?
नहीं, यदि आपने पॉलिसी को एग्री कर लिया है तब इसका नोटिफिकेशन आपके पास फिर से नहीं आएगा। इसका मतलब ये है कि आपने कंपनी को डेटा शेयर करने का राइट दे दिया है। यदि आप वॉट्सऐप को किसी दूसरे नंबर पर इंस्टॉल करते हैं तब पॉलिसी एग्री करनी होगी।

How Do I Get My SMS Back

5. यदि वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल किया जाए तब क्या डेटा कंपनी के पास नहीं रहेगा?
जब पहली बार वॉट्सऐप को इंस्टॉल किया जाता है तब इसे कुछ परमिशन देनी होती हैं। यानी फोटो, वीडियो, कैमरा, कॉन्टैक्ट, माइक्रोफोन, लोकेशन जैसे फीचर्स तभी काम करेंगे, जब इनकी परमीशन दी जाए। ये परमिशन देते ही आपके नंबर से जुड़ा डेटा कंपनी के सर्वर में सेव हो जाता है। ऐसे में ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद भी आपका डेटा कंपनी के पास रहेगा।

Internet Data Usage

6. वॉट्सऐप सर्वर से डेटा डिलीट करने का तरीका क्या है?
यदि आप वॉट्सऐप यूज नहीं करना चाहते हैं तो उसे डिलीट करने से पहले ऐप से अकाउंट को डिलीट करना होगा। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

  • वॉट्सऐप को ओपन करके टॉप-राइट में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करके Settings में जाएं।
  • अब Account ऑप्शन पर टैब करें, आपको Delete My Account का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर कंट्री सिलेक्ट करके अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

ऐसा करने से आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा। अकाउंट से जुड़ी मैसेज हिस्ट्री, ग्रुप, गूगल ड्राइव बैकअप, पेमेंट हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी। यदि वॉट्सऐप पर कोई पेमेंट पेंडिंग है तो वो भी कैंसल हो जाएगा।

Microsoft Word Shortcut Keys And Their Functions 







एक टिप्पणी भेजें

If you have a any doubt and suggestion .please let me know

और नया पुराने