IPL Delhi Capitals Vs Kolkata knight riders

 Delhi Capitals Vs Kolkata knight riders Qualifier 2

 IPL match के Delhi Capitals और Kolkata knight riders ke बीच मुकाबले में एक गजब का मोड़ आया जब IPL Match के आखिरी 15 minutes में कुछ ऐसा हुआ कि देखने वाले अपनी kurshi से उठ  खड़े हुए। एक पल में पूरी कहानी बदल गई। जहां खुशियों की लहर थी, वहां मातम पसर गया था। जिनकी नसों में खून धीमा बहने लगा था, बीपी लो होता रहा था, अचानक से वो अपनी बाजुएं फड़काने लगे। Rishabh pant  का मुंह बन गया। लंबी-लंबी सांसें खींचने लगे। Delhi के prethvee raj sah आश्चर्य चकित हो गए।

ये सब कुछ यू शुरू हुआ second evening के 17वें ओवर की चौथी गेंद से। इससे पहले तक लोग टीवी के सामने बैठकर जम्हाई ले रहे थे और क्वालिफायर 2 खेल रहीं दोनों टीमों Delhi Capitals और kolkata knight riders को कोस रहे थे। एक तरफा मैच था। फिर अचानक बाजी ऐसे पलटी कि आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो गया। ओवर के चौथे गेंद ने किस्मत बदल दी।

Kolkata की रोमांचक जीत, Kolkata final  मे पहुंची
IPL 2021 ka dusara qualifier match  Delhi Capitals Vs Kolkata knight riders के बीच शारजाह के मैदान में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में KKR ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया और तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को जीत के लिए आखिरी Do gendo me 6 run की jarurat  थी और Rahul Tripathi ने छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया।


शाकिब आउट का आउट होना

अश्विन ने अंतिम ओवर के तीसरे  गेंद पर शाकिब को बिना एक भी रन बनाए  LBW outकर दिया है। मैच  रोमांचक होने लगा ।
अंतिम 6 गेंद

मैच  रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। कोलकाता को अब जीत के लिए अंतिम 6 गेंद में सात रन बनाने थे।

Kolkata  के 100 Run
KKR ने 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में ही 100 से ज्यादा  रन बना लिए थे। 14 ओवर के बाद KKR का स्कोर: 108/1, Shubhman Gil (34*), Nitish Rana (9*)
 

अन्य महत्वपूर्ण खबरें 

T 20 World Cup 

Cg dte results सीट एलॉटमेंट

cg iti 5th merit इस दिन होगा जारी

IPL Delhi Capitals Vs Kolkata knight riders


एक टिप्पणी भेजें

If you have a any doubt and suggestion .please let me know

और नया पुराने